रेलकर्मियों के समर्पण के बिना रेलवे का सफल संचालन संभव नहीं -जीएम/म.रे.
संरक्षा हेतु मैन एंड मटीरियल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए -वेणु पी.नायर
रेल मंत्रालय द्वारा संरक्षा पर गठित टास्क फोर्स की सिफारिशें लागू की जाएं
नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा संरक्षा सेमिनार का आयोजन
मुंबई : पिछले दिनों भारतीय रेल पर हुई कुछ गंभीर रेल दुर्घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन (एनआरएमयू) द्वारा मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सभागार, मुंबई में गुरुवार, 9 फरवरी को एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार की अध्यक्षता ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के अध्यक्ष कॉम. राखाल दासगुप्ता ने की. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी. के. शर्मा सहित एनआरएमयू के अध्यक्ष नितिन प्रधान, पीसीई एस. के. कुलश्रेष्ठ, सीएमई भूषण पाटिल, सीईई राजीव अग्रवाल, सीएसटीई राजेंद्र जैन, डीआरएम/मुंबई रवीन्द्र गोयल और सीएसओ/मुंबई मंडल शुभ्रांशु इत्यादि वरिष्ठ अधिकारीगण आमंत्रित अतिथियों एवं वक्ताओं में शामिल थे.
इस मौके पर विभिन्न विभागों और कारखानों से संबंधित संरक्षा सामग्री पर एनआरएमयू द्वारा प्रकाशित संरक्षा पुस्तिका का विमोचनमहाप्रबंधक/म.रे. डी. के. शर्मा और एआईआरएफ के अध्यक्ष कॉम. राखाल दासगुप्ता सहित सभी अधिकारियों द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुंबई मंडल के सभी विभागों और अन्य मंडलों से आए रेलकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जो कि एआईआरएफ/एनआरएमयू समर्थक नारों से कॉम. राखाल दासगुप्ता एवं एनआरएमयू के महामंत्री कॉम. वेणु पी. नायर का उत्साहवर्धन कर रहे थे. महाप्रबंधक सहित सभी वक्ता अधिकारियों ने कॉम. वेणु पी. नायर को संरक्षा माह के दौरान गंभीर संरक्षा सेमिनार आयोजित करने के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए रेल प्रशासन का ध्यान संरक्षा मदों की तरफ दिलाने के लिए धन्यवाद दिया.
सेमिनार में इस बात पर भी जोर दिया गया कि 10 जनवरी 2017 को रेल मंत्रालय द्वारा संरक्षा पर गठित टास्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट में जो सिफारिशें की हैं, रेल प्रशासन को उन्हें अविलंब लागू करना चाहिए. महाप्रबंधक डी. के. शर्मा सहित सभी विभाग प्रमुखों द्वारा इस बात को निर्विवाद रूप स्वीकार किया गया कि रेलकर्मियों के समर्पण और निष्ठा में कोई कमी नहीं है, इसके बिना रेलवे का सफल संचालन संभव नहीं है. हाल ही में विभिन्न दुर्घटनाओं को रोकने में रेलकर्मियों की सतर्कता और सजगता का भी सभी वक्ताओं ने विशेष रूप से उल्लेख किया. इसके लिए उन्होंने कॉम. वेणु पी. नायर को उनकी दूरदृष्टि और रेलवे एवं रेलकर्मियों की बेहतरी के लिए उनकी सहभागिता पर उन्हें साधुवाद दिया.
इस अवसर पर “तमाम परेशानियों के बावजूद हमें रेल कर्मचारी होने पर गर्व है तथा हम रेल की संरक्षा और प्रगति को सुनिश्चित करने हेतु हमेशा प्रतिबद्ध हैं” यह शपथ दिलाई गई, जिसे मंच सहित सभागार में उपस्थित सभी रेलकर्मियों ने उच्च स्वर से दोहराया. ‘रेल की प्रगति, देश की प्रगति है, रेल बचाओ, देश बचाओ’ के नारे भी लगाए गए.
सेमिनार का समापन सीएसओ सहित सभी विभाग प्रमुखों और महाप्रबंधक तथा महामंत्री द्वारा सभी संरक्षा नियमों, प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने सहित सजगता, सतर्कतापूर्वक रेलवे उपयोगकर्ताओं को बेहतर सुरक्षा, संरक्षा उपलब्ध कराने और भारतीय रेल में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को पाने के निश्चय के साथ हुआ. कार्यक्रम का संचालन एनआरएमयू के अध्यक्ष कॉम. नितिन प्रधान ने किया. महामंत्री कॉम. वेणु पी. नायर ने महाप्रबंधक सहित सभी उपस्थित अधिकारियों और रेलकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.