कैसे सुधरेगी रेलवे की स्थिति?

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जब से ट्रेनों के पटरी से उतरने को ‘छोटी घटना’ कहा है, तब से देश के अलग-अलग हिस्सों से लगभग रोज ही ऐसी ‘छोटी घटनाओं’ की खबर आ रही है। लेकिन जैसे ही ऐसी कोई खबर आती है वैसे ही #पार्टी का #इकोसिस्टम उसे #आतंकवादियों के #स्लीपर-सेल की साजिश बताना शुरू कर देता है।

सोशल मीडिया में दोनों पक्षों के बीच यह खेल चल रहा है। लेकिन पिछले महीने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (#सीएजी) की एक रिपोर्ट रेलवे को लेकर आई है। इसमें कहा गया है कि कर्ज के ब्याज से लेकर रेलवे के भूखंडों को विकसित करने में हुए कुप्रबंधन की वजह से रेलवे को ₹2600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

सीएजी की यह रिपोर्ट वित्त वर्ष 2021-22 की है। कहा जा रहा है कि बाद में हुए सीएजी के ऑडिट में यह गड़बड़ी नहीं पकड़ी गई थी। बहरहाल, अंत में गड़बड़ी पकड़ी गई और पता चला कि कुप्रंबधन के चलते ₹2600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। लेकिन क्या इसके लिए किसी को जिम्मेदार ठहराकर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी?

ऐसी रिपोर्ट आम आदमी को भी कंफ्यूजन में डालने वाली है, जिसको लग रहा है कि सरकार ने कमाई बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कई गुना बढ़ा दिया। रेलवे किराया बढ़ गया। कमाई बढ़ाने के लिए स्लीपर कोचों की जगह एसी कोचेज की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। बुजुर्गों से लेकर पत्रकारों तक की सब्सिडी बंद कर दी गई और ट्रेनों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक को मोनेटाइज किया जा रहा है, फिर भी रेलवे को घाटा लग जा रहा है! बहरहाल, नुकसान भले रेलवे के कुप्रंबधन के चलते हुआ हो, लेकिन भरपाई तो रेल यात्रियों को ही करनी होगी।

Courtesy: NayaIndia.com

https://www.nayaindia.com/politics-3/train-accident-railway-minister-vaishnav-474674.html
Exit mobile version