न्यू डगमगपुर से अहरौरा यार्ड तक डीएफसी ट्रैक पर पहली लोडेड मालगाड़ी का परिचालन

प्रयागराज ब्यूरो: डीएफसीसीआईएल के न्यू डगमगपुर स्टेशन से अहरौरा यार्ड तक पहली लोडेड मालगाड़ी का परिचालन किया गया। प्रयागराज यूनिट के 421 किमी सेक्शन में 392 किमी रुट एवं 882 किमी ट्रैक सेक्शन चालू हो गया।

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, जो पंजाब के लुधियाना से पश्चिम बंगाल के दनकुनी तक है जिसकी दूरी 1856 किमी है, ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अधिकतम हिस्सा उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में न्यू दादरी से न्यू चुनार स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। प्रयागराज यूनिट का सेक्शन न्यू भाऊपूर से न्यू डीडीयू तक है जिसकी दूरी 422 किमी है।

न्यू डगमगपुर से अहरौरा यार्ड तक नवनिर्मित डबल रेल लाइन ट्रैक, जिसकी दूरी 22 किमी है, पर 53 बोगी लोडेड मालगाड़ी का परिचालन किया गया। इस सेक्शन के खुलने से प्रयागराज यूनिट के 422 किमी के सेक्शन में 392 रुट किमी में एवं 882 ट्रैक किमी पर ट्रेनों का परिचालन शुरु हो गया।

ट्रायल के दौरान मुख्य महाप्रबंधक (पूर्व) ओमप्रकाश, अपर महाप्रबंधक परिचालन मन्नू प्रकाश दुबे एवं ए. बी. सरन, महाप्रबंधक एसएंडटी, पंकज जायसवाल, इलेक्ट्रिकल, डिप्टी सीपीएम इंजीनियरिंग यशपाल सिंह, जीएमआर के राज सिंह टाक, पीएमसी के कमल शर्मा, एलएनटी के अमित मिश्रा, कुणाल मुखर्जी आदि मौजूद रहे।

Advertisements

ईडीएफसी ने 2022-23 वित्तीय वर्ष में न्यू रूमा से न्यू सुजातपुर 22 फरवरी, चुनार से छिवकी 20 सितंबर, न्यू करछना से न्यू इरादत गंज, 29 नवंबर, न्यू करछना से न्यू सुजातपुर 31 दिसंबर, न्यू कानपुर से न्यू भीमसेन 21 अक्टूबर और न्यू भीमसेन से न्यू भाऊपुर 28 फरवरी 2023 को चालू किया गया है।

मुख्य महाप्रबंधक/पूर्व ओमप्रकाश ने बताया कि इस सेक्शन के खुलने से अब मालगाड़ियां न्यू भाऊपुर से डगमगपुर तक चलेंगी। अब केवल अहरौरा से डीडीयू तक का सेक्शन बचा है, जिसको जून तक चालू कर दिया जाएगा इस सेक्शन के खुलने से ट्रेनों की सीधी कनेक्टिविटी बिहार (सोननगर) से गुजरात के सानंद तक हो जाएगी।

Exit mobile version