बांदा क्रू-नियंत्रक कार्यालय में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन

प्रयागराज ब्यूरो: विद्युत (परिचालन) विभाग, झांसी द्वारा क्रू-नियंत्रक कार्यालय बांदा में 7 फरवरी को सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक मंडल बिजली इंजीनियर, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी एवं 4 मुख्य लोको निरीक्षक, 10 लोको पायलट एवं 12 सहायक लोको पायलट ने भाग लिया।

काउंसलिंग में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-

1. लखनऊ मंडल के सुल्तानपुर स्टेशन पर spad के कारण हेड ऑन कोलिजन की घटना।
 2. Spad एवं SR वायलेशन से बचाव।
3. क्रू द्वारा क्वालिटी रेस्ट लेने के संबंध में।
4. लोको पायलट मेमो बुक लाल सिग्नल पर। पहुंचते समय न भरने के संबंध में एवं पूरा ध्यान। लाल सिग्नल से पहले गाड़ी खड़ी करने के संबंध में।
5. बीएमबीएस स्टॉक का संरक्षित संचालन के संबंध में।
6. लाल सिग्नल पर पहुंचते समय गाड़ी को A9 द्वारा कंट्रोल करें ना कि आर जी के द्वारा ।
7. सिग्नल लाल होने पर सिगमा बोर्ड पर गाड़ी खड़ी करें फाउलिंग मार्क क्लियर ना होने पर धीरे-धीरे गाड़ी को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाएं।
8. सिग्नल एवं गति प्रतिबंध का समुचित कॉल आउट के संबंध में।
 9. सहायक लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी फ्लैप वाल्व का समय रहते प्रयोग।

Advertisements
Exit mobile version