अपने अच्छे कार्यों से रेलवे और आरपीएफ की छवि बढ़िया छवि बनाएं बल सदस्य -संजय सांकृत्यायन

प्रयागराज ब्यूरो: रेलवे सुरक्षा बल/क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, सूबेदारगंज में 25.11.2022 को संजय सांकृत्यायन, अपर महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल, नई दिल्ली की अध्यक्षता में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओ एवं उत्तर मध्य रेलवे के बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया।

सुरक्षा सम्मेलन के दौरान संजय सांकृत्यायन ने बल सदस्यों की समस्याएं सुनीं और उनके निवारण का आश्वासन भी दिया। साथ ही बल सदस्यों को अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने, रेलयात्री/यात्री परिसर तथा रेल सम्पत्ति की बेहतर सुरक्षा, यात्रियों खासकर बुजुर्गों/महिलाओं और बच्चों के साथ सौहार्दपूर्वक मित्रवत व्यवहार करने, अपने अधिकारियों एवं रेल यात्रियों की आशाओं-अपेक्षाओं पर खरा उतरने हेतु निर्देशित भी किया।

उन्होंने सभी उपस्थित बल सदस्यों से अपने अच्छे कार्यों से रेलवे सहित रेलवे सुरक्षा बल का नाम गौरवान्वित/रोशन करने की अपेक्षा भी की। समारोह के दौरान रमेश चंद्र, मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, विजय प्रकाश पंडित, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज मंडल, आर. के. सिंह, सुरक्षा आयुक्त सह प्रधानाचार्य, रेलवे सुरक्षा बल/क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, बी.पी.सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त(यात्री सुरक्षा)/मुख्यालय/उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज तथा बल के अन्य अधिकारीगण, स्टॉफ – कुल 116 बल सदस्य – उपस्थित रहे।

Advertisements

#RPF #ADGRPF #ZTC_RPF_PRYJ

Exit mobile version