सी. वी. रमन बने पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के महाप्रबंधक

गोरखपुर ब्यूरो: चन्द्र वीर रमण उर्फ सी. वी. रमन ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार सोमवार, 7 नवंबर, 2022 को ग्रहण किया। इसके पूर्व वह रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में प्रमुख कार्यकारी निदेशक/सतर्कता एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी/रेलवे बोर्ड के पद पर कार्यरत थे।

आईआईटी, खड्गपुर से यांत्रिक इंजीनियरिंग में बी.टेक (आनर्स) की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात श्री रमण 1986 बैच के भारतीय रेल भंडार सेवा (आईआरएसएस) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आए। इनकी पहली नियुक्ति इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में सहायक भंडार नियंत्रक के पद पर हुई थी।

तत्पश्चात उन्होंने दक्षिण रेलवे के उप मुख्य सामग्री प्रबंधक/विक्रय, दक्षिण पश्चिम रेलवे पर मुख्य सामग्री प्रबंधक, कॉफमॉओ में भंडार नियंत्रक एवं रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक/रेलवे स्टोर्स के दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।

श्री रमण ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवेे पर मंडल रेल प्रबंधक/अलीपुरद्वार, उत्तर रेलवे पर मुख्य सामग्री प्रबंधक तथा रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया।

उन्होंने भारत एवं विदेशों जैसे- यूएसए, सिंगापुर, मलेशिया, फ्रांस एवं इटली में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया। श्री रमण को रेल प्रशासन एवं प्रबंधन का गहन अनुभव प्राप्त है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं।

#CVRaman #GMNER #NERailway #IndianRailways

Exit mobile version