पुणे-मिरज डबलिंग प्रोजेक्ट: 118 किमी काम हुआ पूरा

पुणे-मिरज रेलखंड के राजावाडी-जेजुरी-दौंडज के बीच 20.01 किमी के दोहरीकरण का काम पूरा होने पर 29/30 जुलाई 2022 को सीआरएस द्वारा ट्राली निरीक्षण के बाद उक्त सेक्शन को खोल दिया गया है।

उक्त सेक्शन पर गति परीक्षण भी आधी रात को संपन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि पुणे-मिरज (कुल 280 किमी)  की इस दोहरीकरण परियोजना में 118 किमी का काम पूरा हो चुका है।

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने बिना किसी बाधा के सीआरएस निरीक्षण और गति परीक्षण के संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “इस दोहरीकरण परियोजना के पूरी होने पर रेलवे को अपनी ऑपरेशनल फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी और रेलयात्रियों को यात्रा में पर्याप्त सुगमता होगी!”

#OperationalFlexibility #Pune #Miraj #RailMinIndia #AshwiniVaishnaw #Railwhispers #RailSamachar #CentralRailway #GMCR

https://www.kooapp.com/koo/RailSamachar/037fcf24-ddab-4c04-afa6-5b5371bd0dec

Exit mobile version