डीएमडब्ल्यू का नाम अब पीएलडब्ल्यू हुआ

डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स (डीएमडब्ल्यू) का नाम बदलकर अब पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (पीएलडब्ल्यू) कर दिया गया है।

सोमवार, 31 जनवरी 2022 को रेल मंत्रालय द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से यह नाम परिवर्तन किया गया है।

गजट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सर्वसाधारण के सूचनार्थ एतदद्वारा अधिसूचित किया जाता है कि रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) ने डीजल इंजन आधुनिकीकरण कारखाना (डीएमडब्ल्यू) का नाम बदलकर “पटियाला रेल इंजन कारखाना” (पीएलडब्ल्यू) कर दिया है।

परिवर्तित नाम वाले, “पटियाला रेल इंजन कारखाना” का मुख्यालय पटियाला में ही रहेगा।

उक्त परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

#PLW #DMW #Patiala #IndianRailway

Exit mobile version