माल लदान, पार्सल, लगेज एवं टिकट चेकिंग में पूर्वोत्तर रेलवे का बेहतर प्रदर्शन

गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे ने कोविड की दूसरी लहर की समाप्ति के बाद चालू वित्त वर्ष में माल लदान, पार्सल एवं लगेज बुकिंग तथा टिकट चेकिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर, 2021 तक पार्सल बुकिंग से ₹15.08 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष इसी अवधि में हुई आय ₹5.37 करोड़ से 181% अधिक है।

इसी प्रकार लगेज बुकिंग से ₹0.37 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष इसी अवधि में हुई आय ₹0.31 करोड़ से 17% अधिक है।

अप्रैल से दिसंबर, 2021 तक माल यातायात से कुल आय ₹350.66 करोड़ हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि में हुई आय ₹218.37 करोड़ की तुलना में 61% अधिक है।

पार्सल एवं लगेज बुकिंग से इस वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर, 2021 तक लखनऊ मंडल में ₹5.80 करोड़, इज्जतनगर मंडल में ₹3.08 करोड़ तथा वाराणसी मंडल में ₹6.57 करोड़ की आय हुई।

वर्तमान वित्त वर्ष में इज्जतनगर मंडल पर कुल 22 किसान रेलों की लोडिंग हुई, जिससे ₹1.3 करोड़ की सब्सिडी सहित कुल ₹2.77 करोड़ की आय हुई।

टिकट चेकिंग से आय के क्षेत्र में भी पूर्वोत्तर रेलवे ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वर्तमान वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर, 2021 तक टिकट जांच से कुल ₹70.14 करोड़ की आय हुई है।

#NERailway #GMNER #IndianRailway

Exit mobile version