एक्ट अप्रेंटिसशिप के लिए बुलाए गए 925 में से उपस्थित हुए 511 अभ्यर्थी

30 महिला प्रशिक्षुओं ने भी विभिन्न राज्यों से आकर प्रशिक्षण हेतु भाग लिया

झांसी: वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, झांसी राजेश कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण को तीव्र गति प्रदान की गयी, जिसमें उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल में एक्ट अप्रेंटिस, 1961 के कुल 925 अभ्यर्थियों को झांसी में प्रशिक्षण हेतु बुलावा पत्र भेज गया था।

इसके बाद दि. 06.12.2021 से 15.12.2021 तक लगातार क्रमबद्ध तरीके से (शनिवार, रविवार सहित) प्रत्येक दिन 100-100 अभ्यर्थियों को बुंदेलखंड रेलवे क्लब में प्रपत्र सत्यापन हेतु बुलाया गया।

Advertisements

कल्याण निरीक्षकों द्वारा प्रपत्र सत्यापन के पश्चात अभ्यर्थियों को उसी दिन प्रशिक्षण हेतु टीआरएस, डीएसएल और सीएंडडब्ल्यू विभाग के प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा गया। प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी देश भर के विभिन्न राज्यों से उपस्थित हुए हैं। दि.15.12.2021 तक विभाग वार निम्नवत अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण हेतु भेजा जा चुका है-

कुल-925, जिसमें सीएंडडब्ल्यू प्रशिक्षण केंद्र को 177, डीजल लोको शेड प्रशिक्षण केंद्र को 164, टीआरएस शेड प्रशिक्षण केंद्र को 170, कुल उपस्थिति-511.

इसमें 30 महिला प्रशिक्षुओं ने भी विभिन्न राज्यों से आकर प्रशिक्षण हेतु भाग लिया है। इसके साथ ही प्रशिक्षार्थियों को भारतीय रेल एवं झांसी मंडल के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 

Exit mobile version