महाकौशल एक्सप्रेस से एक यात्री को भारी मात्रा में अवैध नकदी के साथ आरपीएफ ने पकड़ा

बरामद राशि के साथ यात्री को आयकर विभाग के सुपुर्द किया गया

आरपीएफ निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी ने मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 को एक खास मुखबीर से प्राप्त सूचना पर एक यात्री को ट्रेन नं. 12189, महाकौशल एक्सप्रेस के एस-1 कोच से पकड़ा।

यह यात्री बांदा से ग्वालियर जा रहा था और उसके पास दो पिट्ठू बैगों में बड़ी मात्रा में अवैध नकद राशि होने की जानकारी आरपीएफ की इंटेलिजेंस विंग को मिली थी।

Advertisements

उक्त सूचना के आधार पर आरपीएफ डिटेक्टिव विंग झांसी, आरपीएफ पोस्ट, झांसी स्टेशन तथा जीआरपी झांसी की संयुक्त टीम द्वारा झांसी स्टेशन पर ट्रेन नं. 12189, महाकौशल एक्सप्रेस के एस-1 कोच से पीएनआर नं. 8445238172 (वेटिंग टिकिट) पर यात्रा कर रहे यात्री विनय कुमार पुत्र मोतीलाल, उम्र 38 वर्ष निवासी बांदा को सटीक इनपुट के आधार पर चेक किया गया।

जामातलाशी में उक्त यात्री के पास मौजूद दो पिट्ठू बैगों में ₹1,05,64,000/- नगद मिले।

नकदी गिनने और समस्त कागजी कार्यवाही के बाद अवैध नकदी ₹1,05,64,000/- (एक करोड़ पांच लाख चौसठ हजार रुपए मात्र) के साथ यात्री विनय कुमार को आयकर विभाग की झांसी यूनिट के इंचार्ज सहायक निदेशक डी. एम. पानवलकर को आगे की कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।

#RPF #RPFJhansi #IndianRailway

Exit mobile version