सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सुविधा के लिए यूएमआईडी कार्ड शिविर का आयोजन

गोरखपुर ब्यूरो: महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर स्थित प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी कार्यालय, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक कार्यालय, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक कार्यालय, प्रमुख मुख्य इंजीनियर कार्यालय, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर कार्यालय, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर कार्यालय, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर कार्यालय एवं महाप्रबंधक कार्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर हेतु यूएमआईडी कार्ड (उमीद कार्ड) शिविर का आयोजन 22 नवंबर, 2021 को प्रातः 11.00 बजे से प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी कार्यालय, गोरखपुर के परिवाद कक्ष में किया जाएगा।

यूएमआईडी कार्ड (उमीद कार्ड) शिविर में संबंधित सेवा निवृत्त कर्मचारी/पेंशनर्स को यूएमआईडी कार्ड बनवाने हेतु अपने साथ 7वें आयोग का संशोधित पीपीओ, नवीनतम पेंशन स्लिप, आईईएलएचएस/मेडिकल कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण पत्र हेतु स्वयं एवं आश्रित सदस्यों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्वयं एवं आश्रित सदस्यों का पासपोर्ट आकार का फोटो एवं मोबाइल नंबर जिसे साथ में लेकर जाएं तथा स्वयं के हस्ताक्षर सहित आवेदन लेकर शिविर में उपस्थित होना है।

#NERailway #GMNER #UMID

Advertisements
Exit mobile version