आगामी सात दिनों तक रात में छह घंटे बंद रहेगी यात्री आरक्षण प्रणाली

यात्री सेवाओं को कोविड पूर्व की स्थिति में बहाल करने में जुटा रेल प्रशासन

गोरखपुर ब्यूरो: यात्री सेवाओं को कोविड पूर्व की स्थिति के अनुरूप बहाल करने के रेल प्रशासन के प्रयास के क्रम में रेलवे की यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) आगामी 7 दिनों तक रात्रि में 6 घंटे बंद रहेगी।

पीआरएस की 6 घंटे की इस बंदी के दौरान डाटा के अपग्रेडेशन एवं गाड़ियों के नए नंबर अपडेट किए जाएंगे।

Advertisements

बड़े पैमाने पर यात्रियों की बुकिंग के डाटा मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में योजनाबद्व तरीके से अपग्रेड किया जा रहा है।

यह कार्य 14/15 नवंबर से 20/21 नवंबर, 2021 तक रात्रि 23.30 बजे से 05.30 बजे तक किया जाएगा।

इस दौरान पीआरएस सेवा (टिकट आरक्षण, करंट बुकिंग, निरस्तीकरण, इंक्वायरी इत्यादि) उपलब्ध नहीं रहेगी।

पीआरएस इंक्वायरी सेवा को छोड़कर 139 समेत अन्य सभी इंक्वायरी सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।

यह कार्य रात्रि में इसलिए किया जा रहा है ताकि टिकट बुकिंग सेवा पर इसका प्रभाव न्यूनतम हो तथा यात्रियों को कम से कम असुविधा हो।

इस दौरान प्रभावित गाड़ियों के आरक्षण चार्ट अग्रिम रूप में तैयार कर लिए जाएंगे।

रेल प्रशासन की रेल उपभोक्ताओं से अपील है कि यात्री सेवाओं को कोविड पूर्व की स्थिति के अनुरूप बहाली के रेलवे के इस प्रयास में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

#PRS #Upgradation #IndianRailways

Exit mobile version