सूचना अधिकार अधिनियम पर संगोष्ठी का आयोजन

झांसी मंडल कार्यालय में मंगलवार, 2 नवंबर 2021 को सूचना अधिकार अधिनियम-2005 पर एक संगोष्ठी आयोजित का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष की अध्यक्षता में जन सूचना अधिकार अधिनियम से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को जनसूचना अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के संबंध में जागरूक किया गया तथा नियमावली के बारे में बताया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा विशेष तौर पर बताया गया कि उक्त अधिनियम के अंतर्गत किस प्रकार की सूचना देय है और किस प्रकार की नहीं।

इसके अतिरिक्त न्यायालयों द्वारा समय-समय पर जनसूचना अधिकार अधिनियम पर दिए गए निर्णयों का उदाहरण देते हुए इस विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

Advertisements

इस दौरान संबंधित विषय पर सभी प्रकार की शंकाओं और सूचनाओं पर आधारित एक प्रजेंटेशन के माध्यम से वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी तथा समाधान प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) नितिन वर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता करुणेश श्रीवास्तव, अतुल यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, निरीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

#RTI #DRMJHS #NorthCentralRailway

Exit mobile version