पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वैक्सीनेशन में किया गया 2,14,970 डोज का योगदान

गोरखपुर ब्यूरो: महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय, गोरखपुर के साथ ही लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों, उत्पादन इकाईयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्टेशनों आदि पर टीकाकरण कार्यक्रम निर्बाध रूप से चल रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे पर 20 अक्टूबर, 2021 तक रेलकर्मियों, उनके परिजनों, सेवानिवृत्त रेलकर्मियों एवं स्टेशनों पर कार्यरत कुलियों, वेंडरों आदि को कोविड से बचाव हेतु वैक्सीन का 48,243 प्रथम डोज एवं 35,875 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

इसी प्रकार गैर रेलवे व्यक्तियों को वैक्सीन का 78,396 प्रथम डोज एवं 52,456 दूसरा डोज लगाया गया है।

Advertisements

इस प्रकार कुल 1,26,639 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 88,331 दूसरी डोज दिया जा चुका है।

इस प्रकार पूर्वोत्तर रेलवे पर कोविड से बचाव एवं रोकथाम हेतु कुल 2,14,970 की संख्या में टीकाकरण किया जा चुका है।

ज्ञातव्य है कि कोविड-9 से बचाव एवं रोकथाम हेतु संपूर्ण भारत में अब तक 100 करोड़ से ऊपर वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं।

इसमें भारतीय रेल की एक क्षेत्रीय इकाई पूर्वोत्तर रेलवे ने 2,14,970 वैक्सीनेशन कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Exit mobile version