बच्चों-बूढ़ों ने ली आजीवन वृक्ष संरक्षण की शपथ

सुप्रसिद्ध कवि एवं पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ. मुकेश गौतम, मध्य रेलवे मुख्यालय में कार्यरत सीटीआई, ने मुरबाड में आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को आजीवन वृक्ष संरक्षण की शपथ दिलाई।

मुरबाड-आसनगांव मार्ग पर “वास्तु संकल्प” संस्था द्वारा आयोजित सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. मुकेश गौतम के मार्गदर्शन में कई लोगों द्वारा फलदार एवं पर्यावरण अनुकूल आम, अमरूद, नीम, अशोक के लगभग तीन सौ वृक्ष रोपे गए।

सभी वृक्ष सुरक्षित रहें, इसलिए ‘प्रणांकुर’ संस्था ने अगले चार वर्षों तक इनकी पूरी देखरेख की जिम्मेदारी ली।

Advertisements

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में तीन वर्ष के बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक ने भाग लिया।

भारी वर्षा के बीच भी सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण किया।

पर्यावरण कार्यकर्ता एवं कवि डॉ. गौतम ने इस अवसर पर वृक्षों के महत्व और आज के दौर में उनके संरक्षण की आवश्यकता के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. गौतम के मार्गदर्शन में उपस्थित लोगों ने आजीवन वृक्ष संरक्षण की शपथ ली। ‘आशीर्वाद’ संस्था की सुश्री संगीता वाजपेई और वास्तु संकल्प के प्रशांत फुलवाने ने भविष्य में और भी बड़े वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

#वृक्ष #संरक्षण #पर्यावरण

Exit mobile version