दाहोद कारखाने का नया नामकरण

पश्चिम रेलवे के दाहोद, गुजरात स्थित दाहोद कारखाने का नया नामकरण किया गया है। इस नए नामकरण का उद्घाटन आज मंगलवार, 17 अगस्त 2021 को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल द्वारा किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के इस कारखाने का पुराना नाम “लोको कैरेज एंड वैगन कारखाना, दाहोद” है।

अब आज से इस कारखाने का नया नाम “रोलिंग स्टॉक कारखाना, दाहोद” होगा।

Advertisements

उपरोक्त कार्यक्रम के संबंध में मुख्य कारखाना प्रबंधक, दाहोद द्वारा सोमवार, 16 अगस्त को 2021 अधिसूचना जारी की गई है।

#WesternRailway #RollingStockWorkshop #Dahod

Exit mobile version