पहली हाइड्रोजन फ्यूल ट्रेन हेतु निविदाएं आमंत्रित

भारतीय रेल ने स्वयं को हरित परिवहन प्रणाली के रूप में बदलने के क्रम में उत्तर रेलवे के 89 किमी. सोनीपत-जींद सेक्शन पर देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

भारतीय रेल वैकल्पिक ईंधन संगठन (आईआरओएएफ), भारतीय रेल के हरित ईंधन प्रभाग ने उत्तर रेलवे के सोनीपत-जींद सेक्शन पर हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित ट्रेन चलाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।

इस प्रयोजन के लिए निविदा-पूर्व दूसरी बैठक 17 अगस्त 2021 को होने वाली है। पहली बैठक 9 अगस्त 2021 को हुई थी। प्रस्ताव देने की तिथि 21.09.2021 तथा टेंडर खुलने की तिथि 05.10.2021 निर्धारित की गई है।

Advertisements

पेरिस पर्यावरण समझौता 2015 के अंतर्गत ग्रीन हाउस गैसों को कम करने के लक्ष्य की प्राप्ति की चुनौती को स्वीकार करते हुए तथा रेलवे द्वारा जीरो कार्बन उत्सर्जन मिशन के अंतर्गत 2030 तक लक्ष्य प्राप्ति हेतु रेलवे ने सोनीपत-जींद सेक्शन पर 2 डीएमयू रेक को फ्यूल सेल पावर्ड हाइब्रिड ट्रैक्शन सिस्टम से ट्रेन चलाने का निश्चय किया है।

इसके अंतर्गत हाइड्रोजन फ्यूल आधारित ट्रेन का संचालन किया जाएगा तथा इसके लिए आवश्यक बजटीय सहायता उपलब्ध कराई गई है।

#IndianRailways #RailwayBoard

Exit mobile version