यात्री सामान की चोरी के आरोप में पकड़ा गया सीपीओ/आईआर/म.रे. का चपरासी
रेल कर्मचारी – सुरेश सुधाकरन – को गिरफ्तार कर आरपीएफ ने किया जीआरपी मनमाड के हवाले
घटना का विस्तृत विवरण:
शुक्रवार, 26 फरवरी 2021 को समय करीब 04/10 बजे मनमाड स्टेशन पर सीपीडी ड्यूटी पर तैनात आरक्षक सागर वर्मा और आरक्षक सुरेंद्र कुमार को एक यात्री (अवतार सिंह, पिता विशंभर सिंह, उम्र 51 वर्ष, व्ययसाय – आर्मी जवान) ने बताया कि वह प्लेटफार्म न. 3 पर बैठा था। उसे झपकी लगी होने के दौरान किसी ने उसके नीले रंग का ट्रॉली बैग चुरा लिया है, जिसमें गहने और अन्य सामान है।
आरपीएफ स्टाफ द्वारा फौरन सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक व्यक्ति को बैग चुराकर प्लेटफार्म नं 5/6 की तरफ जाते हुए देखा गया।
बाद में वही व्यक्ति समय 04/26 बजे प्लेटफार्म न. 3 से गाडी क्र. 03201, पटना-एलटीटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में चढ़ता हुआ सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया।
उक्त व्यक्ति का फोटो तुरंत निफाड़ स्टेशन पर तैनात आरक्षक वाल्मीक राउत को भेजा गया, जिसने उक्त ट्रेन में निफाड़ से नाशिक के बीच उक्त व्यक्ति को पकड़ा तथा ट्राली बैग सहित नाशिक स्टेशन पर उतार लिया।
उसे वापस मनमाड लाया गया। इसी दरम्यान यात्री की शिकायत पर जीआरपी मनमाड में मामला अपराध क्रमांक 44/21, आईपीसी की धारा 379 के तहत दर्ज किया गया, जिसमे चोरी गई संपत्ति का कुल मूल्य ₹1,45,000 है।
आईपीएफ मनमाड द्वारा इस बाबत पी. एच. चालके (ओएस/जनरल, सीपीओ कार्यालय) को सूचित किया गया।
आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी कर्मचारी को बरामद सामान (तीन अंगूठियां व अन्य) के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी/मनमाड को सुपुर्द किया गया है। मामले की प्रगति से समयानुसार अगवत कराया जाएगा।
आरपीएफ मनमाड के आरक्षक वाल्मीक राउत, सागर वर्मा तथा सुरेंद्र कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए यह एक अत्यंत सराहनीय कार्य किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त चपरासी – सुरेश सुधाकरन – एक्स-सर्विसमैन है और सीपीओ/आईआर/म.रे., श्रीमती विनीता वर्मा के मातहत मध्य रेल मुख्यालय में सीपीओ कार्यालय, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), मुंबई में कार्यरत है।
#CentralRailway #GMCR #CPOofficeCR #railway #RailMinIndia #IndianRailway #PCPOCR #RPFIndia #RPFCR #RPFMnamad