पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा जरूरतमंद बच्चों को जीवनोपयोगी वस्तुओं का अनुदान

फोटो परिचय: छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को पुरस्कृत करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मीना त्रिपाठी। उनके साथ हैं संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती विधि अग्रवाल तथा संगठन की अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्याएं।

गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) द्वारा अनेक कल्याणकारी योजना का संचालन किया जाता है। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मीना त्रिपाठी द्वारा 23 नवंबर, 2020 को नरवो द्वारा संचालित नरवो डिज्नी वर्ल्ड विद्यालय तथा बाल शिशु सदन एशियन सहयोग संस्थान, जेल रोड, गोरखपुर में जरूरतमंद बच्चों के उपयोग के लिये आवश्यक वस्तुयें अनुदान स्वरूप प्रदान की गईं।

नरवो डिज्नी वर्ल्ड विद्यालय, गोरखपुर के 12 जरूरतमंद छात्र एवं छात्राओं को कम्बल, फोल्डिंग चारपाई तथा बाल शिशु सदन एशियन सहयोग संस्थान, जेल रोड, गोरखपुर को 16 मैट्रेस, कवर सहित 12 तकिया, 17 बेड शीट, 12 फोल्डिंग चारपाई, 9 चादर तथा 14 कम्बल अनुदान स्वरूप श्रीमती मीना त्रिपाठी के कर-कमलों द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकगण भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर नरवो की उपाध्यक्ष श्रीमती विधि अग्रवाल, कार्यकारी सचिव श्रीमती सुनीता मिश्रा, संयुक्त सचिव श्रीमती पूजा खरे एवं संगठन की अन्य सदस्यायाएं भी उपस्थित थीं।

Advertisements

उल्लेखनीय है कि नरवो के तत्त्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों हेतु स्कूलों के साथ ही उनके परिजनों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने हेतु मसाला घर तथा आटा-चक्की आदि गतिविधियों का भी संचालन भी किया जाता है।

#NER #NERailway #NERWO

Exit mobile version