डीआरएम/झांसी ने किया पूर्व रेलकर्मियों के आश्रितों को अंतिम भुगतान

झांसी मंडल में प्रत्येक माह आयोजित किया जाता है अंतिम भुगतान का कार्यक्रम

प्रयागराज ब्यूरो : उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल पर मृतक रेल कर्मचारियों के आश्रितों को अंतिम भुगतान और उनके प्रपत्र (पेमेंट एडवाइस तथा पेंशन पेमेंट आर्डर) प्रदान करने का एक कार्यक्रम 19 अगस्त को मंडल कार्यालय में आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में 6 परिवारों के आश्रितों को उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें सभी 6 परिवारों के आश्रित इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए.

मंडल रेल प्रबंधक, झांसी संदीप माथुर ने उपस्थित आश्रितों को अंतिम भुगतान सहित पेमेंट एडवाइस तथा पेंशन पेमेंट आर्डर प्रदान किए. कुल 5004857 रुपये का भुगतान एनटीएफटी के माध्यम से किया गया.

Advertisements

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमृतांषु मौर्य भी उपस्थित थे. झांसी मंडल में इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक माह आयोजित करके माह के दौरान दुर्घटनावश मृत रेलकर्मियों के आश्रितों को अंतिम भुगतान किया जाता है.

Exit mobile version