अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रेल कर्मचारियों से की जा रही धोखाधड़ी
रेलकर्मी फोन पर व्यक्तिगत जानकारियां किसी के साथ साझा न करें
रेल प्रशासन ने विज्ञप्ति में कहा है कि उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने परिचय में खुद को बैंक का प्रतिनिधि या रेल अधिकारी बताया जा रहा है. इस प्रकार की धोखाधड़ी कर कई रेलकर्मियों के बैंक खातों से हजारों रुपये की निकासी की जा चुकी है. अतः सभी रेलकर्मियों, उनके परिजनों और अन्य जनमानस को आगाह किया जाता है कि किसी अनजान व्यक्ति से फोन पर या अन्य माध्यम से बैंक एवं उपरोक्त से संबंधित किसी प्रकार की अपनी व्यक्तिगत जानकारियां साझा न करें. रेल प्रशासन कभी भी ऐसी जानकारियां अपने कर्मचारियों अथवा मातहतों से कभी नहीं मांगता है. जाने-अनजाने कर्मचारियों द्वारा की गई ऐसी किसी गलती और नुकसान के लिए रेल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा.