“दिव्यांग रेल कर्मचारियों को देय सुविधाएं एवं उनके अधिकार”

दिव्यांगों को देय सुविधाओं का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए -डी.के.सिंह

डीआरएम की पहल पर दिव्यांग सुविधा एवं अधिकार कार्यशाला का आयोजन

इज्जतनगर : मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), इज्जतनगर मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे दिनेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन और पहल पर रोड नं.-2, इज्जतनगर स्थित ऑफिसर्स क्लब सभागृह में हाल ही में “दिव्यांग रेल कर्मचारियों को देय सुविधाएं एवं उनके अधिकार” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआरएम दिनेश कुमार सिंह ने इस महत्वपूर्ण सामाजिक पहल पर आयोजित कार्यशाला का उदघाटन करते हुए कहा कि समाज के दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय ने विभिन्न प्रकार की सुविधाओं और सहूलियतों का प्रावधान किया है, परंतु पर्याप्त जानकारी के आभाव में यह सुविधाएं जरूरतमंद दिव्यांग लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं.

Advertisements

उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन शहरों से लेकर दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों तक में किए जाने की आवश्यकता है. डीआरएम ने कहा कि रेल प्रशासन ने इस जानकारी को सभी जरूरतमंद दिव्यांग रेलकर्मियों तक पहुंचाने की शुरुआत की है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग रेलकर्मियों को उनके अधिकारों और उन्हें देय सुविधाओं के बारे में भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों को समेकित करके एक विवरणिका के रूप में प्रकाशित किया गया है. यह विवरणिका संगोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं रेलकर्मियों को वितरित की गई.

इज्जतनगर मंडल कर्मचारी हित-निधि समिति द्वारा दिव्यांग कर्मचारियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला में मंडल के दिव्यांग रेलकर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. डीआरएम दिनेश कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि दिव्यांगों को देय सुविधाओं एवं उनके अधिकारों से संबंधित जानकारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए. कार्यशाला में सहभागी अन्य वक्ताओं ने दिव्यांग कर्मचारियों को देय सुविधाओं और उनके अधिकारों के बारे में अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए. इस मौके पर कुछ दिव्यांग प्रतिभागियों ने भी अपनी समस्याओं और संस्मरणों को उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साझा किया.

कार्यशाला में विशेष रूप से सहभागी कार्यालय उपायुक्त (दिव्यांगजन सशक्तिकरण), बरेली के प्रतिनिधि राकेश पांडेय ने भारत सरकार सहित उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी से उपस्थित रेलकर्मियों एवं अधिकारियों को अवगत कराया. इसके अलावा इस मौके पर चार्टर्ड अकाउंटेंट कुमारी वैशाली शुक्ला ने आयकर अधिनियमों के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत दिव्यांगों को मिलने वाली रियायतों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी.

कार्यशाला में मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण खुन्नू, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए. ए. खान, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष कुमार मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वित्त-प्रबंधक अरविंद शर्मा, सहायक कार्मिक अधिकारी आनंद कुमार एवं संतराज सहित मंडल के सभी अधिकारी और श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का सुचारु संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने किया.

Exit mobile version