“दिव्यांग रेल कर्मचारियों को देय सुविधाएं एवं उनके अधिकार”
दिव्यांगों को देय सुविधाओं का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए -डी.के.सिंह
डीआरएम की पहल पर दिव्यांग सुविधा एवं अधिकार कार्यशाला का आयोजन
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन शहरों से लेकर दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों तक में किए जाने की आवश्यकता है. डीआरएम ने कहा कि रेल प्रशासन ने इस जानकारी को सभी जरूरतमंद दिव्यांग रेलकर्मियों तक पहुंचाने की शुरुआत की है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग रेलकर्मियों को उनके अधिकारों और उन्हें देय सुविधाओं के बारे में भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों को समेकित करके एक विवरणिका के रूप में प्रकाशित किया गया है. यह विवरणिका संगोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं रेलकर्मियों को वितरित की गई.
कार्यशाला में विशेष रूप से सहभागी कार्यालय उपायुक्त (दिव्यांगजन सशक्तिकरण), बरेली के प्रतिनिधि राकेश पांडेय ने भारत सरकार सहित उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी से उपस्थित रेलकर्मियों एवं अधिकारियों को अवगत कराया. इसके अलावा इस मौके पर चार्टर्ड अकाउंटेंट कुमारी वैशाली शुक्ला ने आयकर अधिनियमों के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत दिव्यांगों को मिलने वाली रियायतों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी.
कार्यशाला में मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण खुन्नू, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए. ए. खान, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष कुमार मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वित्त-प्रबंधक अरविंद शर्मा, सहायक कार्मिक अधिकारी आनंद कुमार एवं संतराज सहित मंडल के सभी अधिकारी और श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का सुचारु संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने किया.