सीबीआई ने दर्ज की रेल अधिकारियों और आउट एजेंसी के विरुद्ध एफआईआर
फर्टिलाइजर की आपूर्ति में कोताही और घोटाले के लिए आउट एजेंसी जिम्मेदार
घोटाले के लिए रेलवे और आउट एजेंसी दोनों समान रूप से जिम्मेदार -किसान सभा
उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न भागों से मालगाड़ियों के माध्यम से श्रीनगर पहुंचाई जाने वाली फर्टिलाइजर को रेलवे प्लेटफार्म से डिलीवरी पॉइंट तक पहुंचाने की जिम्मेदारी रेलवे की है, जिसके लिए रेलवे ने आउट एजेंसी के तौर पर मनोज जी एंड कंपनी को नियुक्त किया था. मगर इस आउट एजेंसी ने उत्तर रेलवे और रेलवे बोर्ड के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से श्रीनगर के किसानों एवं फल उत्पादकों तक समय से कभी-भी फर्टिलाइजर की आपूर्ति नहीं की. रेलवे ने जब इस आउट एजेंसी को हटाने और उसका कांट्रेक्ट रद्द करने की कोशिश की, तो कंपनी रेलवे के विरुद्ध अदालत में चली गई. यह मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है, जिसके चलते जम्मू एवं कश्मीर के सैकड़ों फल उत्पादक किसानों की फसलें बरबाद हो रही हैं.
सीबीआई का मानना है कि यह घालमेल निजी ठेकेदार (आउट एजेंसी) के साथ कुछ अज्ञात रेल अधिकारियों की मिलीभगत और साजिश से संभव हुआ है. हालांकि ‘रेल समाचार’ से बात करते हुए जम्मू एंड कश्मीर किसान सभा के प्रमुख पदाधिकारियों का आरोप है कि इस घोटाले के लिए रेलवे और आउट एजेंसी दोनों समान रूप से जिम्मेदार हैं.